नवरात्र शुरू: पहले दिन मां शैलपुत्री की हुई पूजा अर्चना!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार जिले में नवरात्र की पूजा आज से हुई शुरू, पहले दिन मां शैलपुत्री की हुई पूजा अर्चना। नवरात्र को लेकर कटिहार जिले में काफी धूम मची हुई है। बड़ी संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालु नवरात्र कर रहे है। नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान कलश भी स्थापित किया गया। सार्वजनिक सर्वमंगला दुर्गा स्थान मंदिर में गुरुवार की दोपहर 12 बजे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा अर्चना के लिए उमड़ी हुई थी। श्रद्धालुओं ने मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना कर कलश स्थापित किया।