अंजु के मॉं दुर्गा का स्वरूप धारण करने से दर्शक मोहित
/// जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता सत्येन्द्र कुमार शर्मा: प्राथमिक विद्यालय धनौरा की छात्रा अंजु ने मॉं दुर्गा का रूप धारण कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया।
जिले के गरखा प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय धनौरा अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय धनौरा की वर्ग पंचम की छात्रा अंजू कुमारी ने नवरात्र के सप्तमी तिथि को मॉं के पट्ट खुलने के अवसर पर माॅं दुर्गा का रूप धारण कर सबका मन मोह लिया।
इस रूप को देखकर विद्यालय के शिक्षक एवं बच्चे काफी उत्साहित दिखे इसके साथ ही संकुल गुच्छ के शिक्षको ने भी अंजु को शक्ति रूप के बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी है।