जुआ खेलते चार जुआरी गिरफ्तार।
सारण (बिहार): जिले के डेरनी थानान्तर्गत चार जुआरियों को किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार को डेरनी थाना पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ठिका गाँव स्थित बब्लू सिंह के गाछी के पास कुछ व्यक्तियों द्वारा जुआ खेला जा रहा है। उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए ठिका गाँव स्थित बब्लू सिंह के गाछी के पास पहुँच कर छापामारी किया। इस दौरान नगद 582 रूपया, 02 मोटरसाईकिल के साथ चार जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में डेरनी थाना कांड सं0-213/24, दिनांक-08.10.24 धारा-318(4) बी0एन0एस0 एवं 11 बंगाल जुआ अधि० दर्ज कर घटना में संलिप्त अन्य की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
1. रूपेश कुमार, पिता-कौलेश्वर महतो, साकिन- महमदपुर, थाना- दरियापुर, जिला- सारण।
2. अक्षय प्रताप दांगी, पिता-प्रभुनाथ सिंह, साकिन- महमदपुर, थाना- दरियापुर, जिला- सारण।
3. मो० नौशाद आलम, पिता- अब्दुल रशीद, साकिन- महमदपुर, थाना- दरियापुर, जिला- सारण।
4. टीपू सुलतान, पिता-स्व० मो० अजीम मियाँ, साकिन-महमदपुर, थाना-दरियापुर, जिला-सारण।
इस दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी पु०अ०नि० प्रियंका कुमारी थानाध्यक्ष डेरनी थाना, स०अ०नि० गोपाल प्रसाद एवं डेरनी थाना के अन्य कर्मी मौजूद रहे।