चोरी के दो मोटरसाईकिल एवं 40 लीटर देशी शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार।
सारण (बिहार): जिले के दाउदपुर थानान्तर्गत चोरी के दो मोटरसाईकिल एवं 40 लीटर देशी शराब के साथ दो युवक को सारण पुलिस ने किया गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार को दाउदपुर थाना पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि दो व्यक्ति मोटरसाईकिल पर शराब लेकर बनवार पुल से एकमा की तरफ जा रहें है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बनवार पुल के पास पहुँच कर सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया, जिसे देख दो मोटरसाईकिल सवार दोनों व्यक्ति भागने का प्रयास किया, जिसे दाउदपुर थाना के पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति से पूछ-ताछ एवं जाँच में उक्त मोटरसाईकिल के संबंध में पूछा गया तो उक्त दोनों व्यक्ति 1. राजवीर कुमार राम, पिता-श्रवण राम, साकिन- हाथी राय का टोला, और रोहित कुमार सिंह, पिता- दिलीप सिंह, साकिन- साध सिंह के टोला, दोनों थाना दाउदपुर, जिला- सारण के द्वारा मोटरसाईकिल के संबंध में कोई कागजात उपस्थित नहीं किया गया और बताया गया की यह मोटरसाईकिल चोरी का है तथा हमलोग नंबर प्लेट बदली कर उपयोग करते हैं। इस संदर्भ में दाउदपुर थाना कांड सं0-231/24, दिनांक-08.10.2024 धारा-317(5) बी०एन०एस० एवं 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज कर अभियुक्त 1. राजवीर कुमार एवं 2. रोहित कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
इस दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी पु०अ०नि० नवलेश कुमार थानाध्यक्ष दाउदपुर थाना, स०अ०नि० संतोष कुमार एवं थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे।