बंद कमरे में मोबाइल चलाते दिखे शिक्षक, वीडियो वायरल!
सिवान (बिहार): जिले के सिसवन के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक बंद कमरे में मोबाइल चलाते दिखे वीडियो हुआ वायरल। बताते चले कि सिसवन प्रखंड के पड़री स्थित सरकारी विद्यालय के शिक्षक का एक वीडियो सोशल मीडिया ग्रुप में काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में शिक्षक स्कूल के बंद कमरे में मोबाइल पर वीडियो चलाते दिख रहे हैं। वायरल वीडियो बहुत से लोगों द्वारा बुधवार को सोशल मीडिया ग्रुप में शेयर किया गया।