शोभा यात्रा और जुलूस के साथ विसर्जन संपन्न!
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: नवरात्रि के समापन के पश्चात माँझी नगर पंचायत के विभिन्न पूजा पंडालों में स्थापित देवी प्रतिमाओं का सोमवार को विसर्जन कर दिया गया। इस अवसर पर माँझी नगर पंचायत के मियाँपट्टी के अलावा अनेकों स्थानों पर विसर्जन शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली गई। सोमवार को नगर पँचायत का गली गली माता के जयकारों से गूंजता रहा।
बताते चलें के नवरात्र के पहले दिन से ही नगर पंचायत में अनेक स्थानों पर देवी पूजन हेतु पंडाल सजाए गये थे। नवरात्रि के अंतिम दिन श्रद्धा भाव से मां दुर्गा की मूर्तियों का सरयू नदी के समीप बने कृत्रिम तालाब में विसर्जित किया गया। नगर पंचायत की महिलाओं ने माँ को खोइच्छा देकर देवी पूजन के पश्चात विदाई दी। नगर पंचायत में कई स्थानों जैसे पकड़ी बाजार, थाना बाजार, माँझी ब्लॉक से विसर्जन शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान अनेक श्रद्धालु विभिन्न वाहनों पर मां दुर्गा की प्रतिमा को विराजमान कर नगर पंचायत के राम घाट स्थित सरयू नदी के किनारे बनाए गए कृत्रिम तालाब में विसर्जित किया गया। इस अवसर पर माँझी के सीओ बीडीओ व थानाध्यक्ष समेत अनेक पुलिस पदाधिकारी दल बल के साथ मौजूद रहे।