माही मनीषा के लटकों झटकों को देखने के लिए उमड़ी भीड़।
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी प्रखंड के ताजपुर के पुरानी बाजार में स्थापित दुर्गा की की प्रतिमा का विसर्जन सोमवार को हर्षौल्लास के साथ कर दिया गया। इस दौरान विसर्जन जुलूस में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पहुँची कलाकार माही मनीषा को देखने व सुनने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी और बाजार पर घण्टों आवागमन अवरुद्ध रहा।
ताजपुर पँचायत के पूर्व मुखिया व वर्तमान पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में ताजपुर पुरानी बाजार से निकला विशाल जुलूस ड्यूमाइगढ गाँव होते हुए सरयु नदी के किनारे पहुंचा जहां बने कृत्रिम तालाब में मूर्ति का विसर्जन किया गया। इस बीच ताजपुर बाजार में घण्टों गायिकाओं के लटके झटके पर भारी संख्या में युवक थिरकते देखे गए। इस दौरान काफी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रही।