चार बाइक और तीन मास्टर चाभी के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के चैनपुर पुलिस ने बाइक चोरी के मामले मे पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपीयों के कब्जे से चोरी की चार बाइक और तीन मास्टर चाभी भी बरामद की है।
इस संबंध में बताया जाता है कि सिसवन व चैनपुर थाना क्षेत्र में आए दिन बाइक चोरी की वारदातें बढ़ने लगी थी। ऐसे में बाइक चोरी के बढ़ रहे मामलों को गंभीरता से लेते हुए चैनपुर पुलिस ने पुलिस ने अपनी मेहनत व लगन से सिसवन गांव के हिरालाल साह के पुत्र चंदन कुमार साह और रघुनाथ पुर थाना क्षेत्र के नेवारी गांव निवासी अभिषेक राम चैनपुर बाजार से गिरफ्तार किया है।
बताया गया कि उक्त आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने सिसवन पुलिस के सहयोग से भागर गांव के राजेश यादव के पुत्र संजय यादव को पचरुखी पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के नारायण पुर गांव के विशाल यादव, आंदर पुलिस के सहयोग से हरदोपट्टी गांव के गैराज संचालक संजय सिंह को गिरफ्तार किया. लंबी पूछ ताछ के बाद जेल भेज दिया।