राज्य स्तरीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ आयोजन!
कटिहार (बिहार): बिहार के कुश्ती खिलाड़ी नेशनल और इंटरनेशनल प्रतिस्पर्धा में करेंगे शिरकत। कटिहार में बिहार के 27 जिलों के कुश्ती खिलाड़ी राज्य स्तरीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में कर रही शिरकत।
कटिहार के खेल भवन में राज्य स्तरीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे बिहार के 27 जिलों के खिलाड़ियों ने शिरकत की। ये प्रतियोगिता अंडर 14 और अंडर 17 वर्षीय बच्चो के लिए आयोजित की गई थी। कार्यक्रम का शुभारंभ कटिहार के जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीना ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। अलग अलग जिले से आए खिलाड़ियों को जिला पदाधिकारी ने हौसला अफजाई की और भविष्य में उनके बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं भी दी।
इस अवसर पर डीएम मनेश कुमार मीना ने कहा कि पिछले दिनों अंडर 19 के खिलाड़ियों के लिए कटिहार में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था, उसमें कई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर भी चयनित हुए और राज्य का नाम रोशन कर रहे है। श्री मीना ने अंडर 14 और अंडर 17 के खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन करने की बात कही। गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस कुश्ती प्रतियोगिता में कुश्ती के हरेक खिलाड़ियों को हर मुमकिन सुविधा दे रही है और इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है।