माँझी के राम घाट पर छठ घाट बनाने की कार्य प्रगति पर!
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: माँझी के सुप्रसिद्ध रामघाट पर छठ महापर्व के लिये घाट की साफ सफाई एवं तैयारी का कार्य अब अंतिम चरण में है। रामघाट पर केन्द्र सरकार की योजना नमामि गंगे परियोजना के कार्य स्थल पर साफ सफाई कर जगह का समतलीकरण कर दिया गया है। अब यह जगह छठव्रतियों साथ आनेवाले लोगों के लिए पूर्णतः तैयार है। निर्माणाधीन अटल घाट पर लोहे का रॉड तार की जाली तथा कंकड़ पत्थर के साथ साथ पानी की गहराई के मद्देनजर व्रतियों की सुरक्षा को लेकर अटल घाट क्षेत्र के कार्य स्थल को तीन तरफ से घेराबन्दी की जा रही है ताकि किसी व्रती के साथ कोई अप्रिय घटना न हो।
इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता व रामघाट छठ पूजा समिति के संयोजक ई0 सौरभ सन्नी ने बताया कि व्रतियों की सुविधा के लिए छठ घाट को समतल कराने के अलावा प्रकाश लाइट,टेंट सहित वाहन पार्किंग,नियंत्रण कक्ष,चेंजिग रूम, अस्थायी शौचालय,सेल्फी प्वाइंट एवं अन्य सभी सुविधाएं एक घेरे के अंदर उपलब्ध कराई जाएंगी। समिति के अध्यक्ष रंजन शर्मा ने बताया कि माँझी राम घाट पर व्रतियों के लिए इस वर्ष पहले से भी ज्यादा सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि नदी के घाट पर नगर पंचायत प्रशासन एवं प्रखंड प्रशासन द्वारा बेरिकेटिंग के साथ स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया है। गोताखोर, नाव, एसडीआरएफ की टीम,मेडिकल टीम व स्थानीय पुलिस प्रशासन की टीम व समिति के स्थानीय स्वयंसेवक छठ व्रतियों की सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे। वही समिति द्वारा व्रतियों को दूध, दातुन सलाई, दही, धूप, अगरबत्ती, मोमबत्ती, लड्डू आदि की निशुल्क ब्यवस्था की जा रही है। घाट के दोनों तरफ आकर्षक प्रवेश द्वार का भी निर्माण कराया जा रहा है।