हर घर दिवाली हर घर ख़ुशियाँ! इनर व्हील क्लब ऑफ़ राँची साउथ ने बांटी खुशियां!
प्रेरणा बुड़ाकोटी/ राँची
राँची (झारखंड): इनर व्हील क्लब ऑफ़ राँची साउथ की सदस्यों ने रविवार को बाँटी ख़ुशियाँ। राँची से क़रीब 45 किलोमीटर दूर शासन बेरा ग्राम में दिवाली के अवसर पर इनर व्हील क्लब ऑफ़ राँची साउथ के द्वारा 101 ग्रामीणों के बीच उपहार प्रदान किया गया। हर उपहार पैकेट में मिठाई, पटाखे, दिया, बाती, तेल, फल, टॉफ़ी और एक बैग मौजूद था। ग्रामीण महिलाओं ने खुले मन से स्वागत किया और उपहार पा कर हर्ष व्यक्त किया। सदस्याओं ने उन्हें स्व रोज़गार हेतु प्रेरित किया और एक महीने के बाद उन्हें ख़रीदने का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर अध्यक्ष नीलम, अन्नू, कांति, रमा, रीता, रागिनी, श्वेता, ज्योति इत्यादि कई मेंबर्स मौजूद थी। एक सार्थक दिवाली की ख़ुशी सभी ने महसूस किया।