102 के एंबुलेंस चालक और इएमटी अनिश्चित कालीन हड़ताल!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: वेतन भुगतान तथा अपने विभिन्न मांगों को लेकर 102 के एंबुलेंस चालक और इएमटी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए। हड़ताल पर जाने से जिले में सरकारी एंबुलेंस की सेवा पूरी तरह से ठप हो गई, बिहार राज्य 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ के बैनर तले एंबुलेंस चालक और इएमटी अपनी मांगों को लेकर कटिहार सदर अस्पताल परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान संघ के जिला अध्यक्ष अमर सिंह ने बताया कि पिछले चार महीने से सभी का वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। दुर्गा पूजा जैसे बड़े पर्व में भी सभी का वेतन भुगतान नहीं होने से आर्थिक स्थिति और पूजा के समय में पूरे परिवार का हाल खस्ता हो गया है, जबकि आगे दीपावली का त्योहार है। महापर्व छठ है, इसके बावजूद भी सभी का वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है। जबकि संघ से जुड़े विकास सिंह ने बताया कि एजेंसी, बिहार सरकार तथा श्रम संसाधन विभाग सभी को यह पहले ही अल्टीमेटम दे दिया गया था। बावजूद इस पर कोई पहल नहीं की गई, जिस कारण सभी 102 एंबुलेंस के चालक और इएमटी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गये।
गौरतलब हो कि 102 एंबुलेंस के सेवा ठप होने के कारण इसका सीधा असर गरीब मरीजों पर पड़ा। सरकार की सेवा के तहत गरीब मरीजों को बिना किसी शुल्क के एंबुलेंस सेवा प्राप्त हो जाती है, लेकिन मरीजों को एंबुलेंस के लिए प्राइवेट एम्बुलेंस का रुख करना पड़ रहा है।