कई कांडों का वांछित अभियुक्त गोलू कुमार सिंह उर्फ हिमांशु गिरफ्तार!
सारण (बिहार): मढ़ौरा थानांतर्गत वांछित अभियुक्त गोलू कुमार सिंह उर्फ हिमांशु को किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार को प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक-सह-थानाध्यक्ष द्वारा पूर्व के कांडों में फिरार अपराधकर्मियों को गिरफ्तार करने हेतु एक टीम का गठन किया गया, जिसमें प्र०पु०अ०नि० संजीत कुमार, प्र०पु०अ०नि० संदीप कुमार एवं सिपाही राजन कुमार बैठा का टीम बनाया गया। टीम द्वारा शनिवार को त्वरित कार्रवाई करते 25.10.24 की रात्रि करीब 02.00 बजे मढ़ौरा थाना कांड सं0 36/21 दिनांक 21.01.21 धारा 413/414/420/467/468/471/120 (बी0)/34 भा०द०वि० के अभियुक्त गोलू कुमार सिंह उर्फ हिमांशु पे० स्व० मंजय सिंह सा० टांड़ी प्रभुनाथनगर, थाना- मुफ्फसील, जिला सारण को मुफ्फसील थाना के सहयोग से प्राथमिकी अभियुक्त के घर से गिरफ्तार किया गया है।
इस दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी पुलिस उपाधीक्षक (परि०) राहुल कुमार पुलिस उपाधीक्षक-सह-थानाध्यक्ष, मढ़ौरा थाना के साथ प्र०पु०अ०नि० संजीत कुमार, प्र०पु०अ०नि० संदीप कुमार, सिपाही राजन कुमार बैठा आदि मौजूद थे।