सावधान! दवा नकली भी हो सकता है! ब्रांडेड दवाइयों के मिले नकली रेयर!
सारण (बिहार): नकली दवाईयों के सेल सिलसिला अभी भी जारी है। सारण जिले में ब्रांडेड दवाइयां के नकली रैपर बराबर किया गया है।
इस संबंध में बताया जाता है शुक्रवार को दरियापुर थाना को सुचना प्राप्त हुई कि ग्राम जगदीशपुर, परिक्षण चौक, थाना- दरियापुर, जिला- सारण स्थित रमाकांत सिंह के मकान को किराये पर लेकर अमित कुमार, पे०- मनोहर प्रसाद, सा०- सराय, जिला-मुजफ्फरपुर द्वारा दवाईयों के नकली रैपर तैयार किया जाता है। वहीं 1. Rackitt Benckiser 2. Himalaya Wellness 3.Hugo Boss 4. Zydus Wellness 5. Cipla Ltd 6. Torrent Pharma की प्रोडक्ट की नकली रैपड़ छाप कर खुलेआम मार्केट में सप्लाई करता है। इस सम्बन्ध में मजाज अहमद, पे०- स्व० इश्तियाक अहमद, सा० जमालुद्दीन चक, थाना- खगौल, जिला- पटना (ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा०लि० कम्पनी, पटना) के लिखित आवेदन के आधार पर दरियापुर थाना कांड संख्या- 606/24 दि०- 25.10.24 धारा-318 (4) BNS दर्ज कर अनुसन्धान प्रारंभ किया गया। अनुसन्धान के क्रम में दरियापुर थानाध्यक्ष द्वारा एक टीम गठित कर उक्त दुकान पर पहुंचकर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में उक्त दुकान से 1. Rackitt Benckiser की Dettol antiseptic 2. Himalaya Wellness की Liv-52 3.Hugo Boss 4. Zydus Wellness की Sugar free 5. Cipla Ltd की Budecort एवं Asthalin 6. Torrent Pharma कंपनी का Unienzyme syp. की रैपड़ भारी मात्र में बरामद किया गया एवं इस कांड के नामजद अभियुक्त के गिरफ़्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।
इस दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी पु०नि० कामेश्वर प्रसाद, थानाध्यक्ष दरियापुर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे।