ट्रक और बाइक के टक्कर में कोचिंग जा रहे दो छात्र घायल!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: घर से दाउदपुर कोचिंग में पढ़ने आ रहे दो छात्र सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना छपरा-सीवान मुख्य मार्ग के दाउदपुर थाना के सामने की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार माँझी थाना क्षेत्र के गौरी गांव निवासी मदन यादव का पुत्र आशीष कुमार यादव अपने मित्र अनुज यादव के साथ दाउदपुर कोचिंग में पढ़ने आ रहा था। तभी दाउदपुर थाना के सामने सड़क किनारे खड़े ट्रक में उनकी बाइक असंतुलित होकर पीछे से टकरा गई, जिससे बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप जख्मी हो गए। बाद में स्थानीय लोगों व प्रशासन के सहयोग से दोनों जख्मी छात्रों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। वहीं जख्मी अनुज की चिंताजनक हालत देख बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
बताया जाता है कि घटना को लेकर नाराज लोगों ने कुछ देर तक सड़क मार्ग को जाम कर दिया और सड़क के किनारे पुलिस द्वारा जब्त कर खड़े किए गए वाहनों को तत्काल हटाने की मांग करने लगे। बाद में स्थानीय प्रशासन ने लोगों को किसी तरह समझा- बुझाकर जाम हटवाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन द्वारा दाउदपुर थाना के सामने सड़क किनारे दर्जनों ट्रक को जब्त कर खड़ा कर दिया गया है, जिसके कारण सड़क मार्ग संकीर्ण हो गया है और आए दिन इस तरह के हादसे के लोग शिकार हो रहे हैं।