पिता ने बेटी को बनाया हवस का शिकार, मां के शिकायत पर हुआ गिरफ्तार!

///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): इंसानियत और रिश्ते अब ताड़ ताड़ हो रहे है। वहीं समाज किस ओर जा रहा है यह समझ पाना मुश्किल हो गया है। पिता बेटियों की लाज बचता है। पिता बेटियों का रक्षक होता है। ऐसे भी नारी समाज की अग्रणी होती है। पर उसका क्या जब एक पिता ही अपनी बेटी का यौन उत्पीड़न करने लगे। इससे शर्मशार करने वाली अब दूसरी बात क्या हो सकती है। अब कल ही एक पिता द्वारा एक अपनी ही बेटी के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का मामला प्रकाश में आया है।
सारण पुलिस के अनुसार गुरुवार को मुफ्फसिल थाना को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अपनी नाबालिग बेटी के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाता है तथा विरोध करने पर जान से मार देने की धमकी देता है। इस संबंध में पिड़िता के माँ के लिखित आवेदन दिया है जिसके आधार पर मुफ्फसिल थाना कांड सं0-636/24, दिनांक-24.10.24, धारा-126 (2)/115 (2)/64/352/351(2) बी०एन०एस० एवं 3/4 पोक्सो एक्ट दर्ज कर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
इस दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी / कर्मी पु०नि० विशाल आनंद पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष मुफ्फसिल थाना एवं मुफ्फसिल थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे।