ऑटो से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, तस्कर फरार!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता सोहेल अहमद: जिले के माँझी थाना की पुलिस ने माँझी के बलिया मोड़ से गुरुवार की सुबह शराब लदी एक ऑटो को जप्त किया है। ऑटो में बने विशेष तहखाना से लगभग 58 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है, जबकि चालक पुलिस पकड़ से बाहर बताया जा रहा है।
इस संबंध में बताया जा रहा है कि तू डाल-डाल तो मैं पात पात के तर्ज पर तस्कर शराब की तस्करी कर रहे थे। लेकिन तमाम चालाकियों के बाद भी पुलिस की पैनी नजर से नहीं बच पाए। जानकारी के मुताबिक उक्त ऑटो में शराब तस्करी के लिए विशेष रूप से तहखाना बनाया गया था, जिसमें यूपी से शराब लाद कर बिहार के दूसरे जिलों में पहुंचाया जा रहा था। तस्कर इसी से शराब लाद कर बलिया मोड़ पर उक्त ऑटो को छोड़ देते थे। फिर बलिया मोड़ से दूसरा चालाक उक्त ऑटो को लेकर भगवान बाजार पहुंच कर छोड़ देता है। फिर तीसरा चालक भगवान बाजार से ले जाकर ठिकाने पर पहुंचता है। चालक को शक होने पर रास्ते में भी चालक बदल दिया जाता था। बावजूद इसके ऑटो पुलिस के हत्थे चढ़ गई। लेकिन चालक फरार हो गया। पुलिस ऑटो को जप्त कर अगली कार्रवाई में जुट गई है।