कलश स्थापना के साथ नवरात्र शुरू, चहल पहल के साथ वातावरण हुआ भक्तिमय!
सारण (बिहार) संवाददाता तारकेश्वर प्रसाद: माँझी प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों स्थानों पर गुरुवार को विधिवत कलश स्थापना के साथ नवरात्र का शुभारंभ हो गया। वैदिक मंत्रोचारण के साथ मांझी चट्टी, जगदम्बा नगर मियां पट्टी, ताजपुर, लगुनी, बरेजा, शीतलपुर, दाउदपुर, बनवार, कोहड़ा बाजार सहित अनेक जगहों पर बने पूजा पंडालों में कलश स्थापना की गई। श्रद्धालुओं महिलाओं के द्वारा भजन- कीर्तन किया गया। वहीं विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना करने के लिए भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है। कलश स्थापना के साथ हीं लाउड स्पीकर पर माता के भजन बजने से वातावरण धीरे-धीरे भक्तिमय बनने लगा है। वहीं पूजा पंडालों को संवारने व माँ दुर्गा समेत अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में कलाकार जुटे हुए हैं। वहीं पूजा पंडालों के पास प्रसाद आदि की दुकानें सजने लगी है।