शारदीय नवरात्र के पहले दिन रामघाट पर स्नानार्थियों की उमड़ी भारी भीड़!
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: शक्ति की उपासना के महापर्व शारदीय नवरात्र के पहले दिन माँझी के प्रसिद्ध रामघाट पर स्नानार्थियों की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने पवित्र सरयु में डुबकी लगाई तथा मिट्टी एवम नदी का जल साथ लेते गए। एकमा प्रखंड के विशुनपुरा से कलश में जल लेने आई युवतियों की टोली से पूरा घाट भक्तिमय हो गया। माँझी चट्टी से रामघाट तक बेतरतीब ढंग से खड़ा किये गए वाहनों से आवागमन कुछ देर के लिए बाधित हुआ लेकिन स्थानीय प्रशासन की मदद से कुछ ही देर बाद आवागमन पूर्ववत बहाल हो गया।
नवरात्रि के पहले दिन माँझी प्रखंड की विभिन्न पूजा समितियों द्वारा कलश यात्रा निकाल कर विधि विधान के साथ पूजा पंडाल पर कलश स्थापना की गई। नवरात्रि का त्योहार होने के कारण बाजारों में पूजा सामग्री की लोगो ने जमकर खरीदारी की। शारदीय नवरात्र को लेकर बाजार में चहल-पहल देखी गई। पूजा सामग्रियों की खरीदारी के लिए गुरुवार को माँझी चट्टी, थाना बाजार, नरपलिया, सन्यासी बाजार तथा ताजपुर आदि बाजारों में दिनभर भीड़ लगी रही। श्रद्धालु पूजा के लिए मिट्टी की कलश, धूपदानी, माता की चुनरी, मोती की माला, नारियल एवं अन्य पूजन सामग्री की जमकर खरीदारी करते देखे गए। शारदीय नवरात्र को लेकर फलों की भी खरीदारी हुई। सेब 120 रुपये किलो तो केला 60 रुपये प्रति दर्जन बिका।