भक्ति सागर में रात भर गोते लगाते रहे श्रद्धालु!
सारण (बिहार) संवाददाता सत्येन्द्र कुमार शर्मा: महिषासुर वध, सीता स्वेम्बर, माता का जगराता, डांडिया नृत्य कार्यक्रम की प्रस्तुति के मौके पर भक्ति के सागर में डूबे रहे उपस्थित लोग। नवरात्र की पूर्व संध्या पर एसडीएस कॉलेज, छपरा के प्रांगण में भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘भजन संध्या’ का आयोजन किया गया।
बता दे कि माता के आगमन पर छपरा वासियो ने देर रात्रि तक माता भक्ति में गोता लगाते रहे। शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक महिसासुर वध झांकी, सीता स्वयंवर झांकी, सत्यभामा -रुक्मणी कार्यक्रम,लेके पूजा की थाली, लाली, लाली लाल चुनिया, डांडियां नृत्य जैसे 2 दर्जन से ज्यादा झांकी, नृत्य पर लोग झूमते रहे। प्रत्येक वर्ष नवरात्र के पूर्व संघ्या पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्राचार्य अरुण कुमार सिंह एवं डॉ राकेश कु सिंह के नेतृत्व में भब्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में अमित सिंह, अभी कुमार, राहुल जी, धर्मेंद्र सिंह चौहान, नारायण आदित्य, मनु कुमार, शुभम, रिद्धि, प्रज्ञा, सिद्धि, राज लक्ष्मी लोग, विनय बिहारी, विपिन पिछले 1 माह से दिन रात लगे रहे।
कार्यक्रम में छपरा विधायक डॉ. सी. एन .गुप्ता, शिमला के आईजी जय प्रकाश सिंह, मेयर लक्ष्मी नारायण, उप मेयर रागिनी गुप्ता, पूर्व मेयर राखी गुप्ता, समाजसेवी चांदनी प्रकाश, संघ के अवध किशोर मिश्रा, ओम प्रकाश गुप्ता, विजय सिंह, अमरेंद्र सिंह, राजेश फैशन, सहित छपरा के सैकड़ो शिक्षाविद सहित हजारों महिला, पुरुष देर रात्रि तक भक्तिमय कार्यक्रम में शामिल रहे। कार्यक्रम का उद्घोषक संजय पांडे एवं उद्घोषिका आयुषी चौहान का महत्वपूर्ण योगदान रहा।