बंदर को कुत्तों ने काट कर किया घायल, अस्पताल में हुआ इलाज!
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: वन विभाग के वनरक्षी बनकटेश कुमार के निर्देश पर गुरुवार को माँझी प्रखंड के तेघरा गाँव से एक घायल बंदर को रेस्क्यू कर माँझी पशु चिकित्सा केन्द्र में पहुंचाया गया। वहीं घायल बंदर का वन विभाग की टीम ने उपचार कराया।
बताया जाता है कि उछल-कूद करने के दौरान यह बंदर गिर गया था। वहीं गिरने के बाद स्थानीय कुत्तों के काटने से बन्दर घायल हो गया था। इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुँच कर इसे रेस्क्यू कर लिया तथा बंदर का इलाज कराकर उसकी जान बचा ली गई। इस दौरान वन विभाग के सभी कर्मी मौजूद थे।