चोरी के मोटरसाईकिल के साथ युवक गिरफ्तार।
सारण (बिहार): जिले के अमनौर थानान्तर्गत वाहन जाँच के दौरान चोरी के मोटरसाईकिल के साथ एक युवक को सारण पुलिस ने किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार को अमनौर थानान्तर्गत अमनौर हाईस्कूल के पास स्थित मुख्य सड़क पर अमनौर थाना की गस्ती टीम के द्वारा वाहन चेकिंग किया जा रहा था। उक्त वाहन चेकिंग के दौरान गस्ती टीम के द्वारा मोटरसाईकिल सवार संदिग्ध व्यक्तियों की जाँच / तलाशी ली जा रही थी। इसी क्रम में बाइक सवार एक युवक घबराने लगा। पूछ-ताछ एवं जाँच में उक्त मोटरसाईकिल के कागजात मांगा गया। वही उसके द्वारा मोटरसाईकिल से संबंधित कोई कागजात उपस्थित नहीं किया गया तथा बताया गया कि यह मोटरसाईकिल उसके दोस्त अनिकेत राज का है, जो चोरी का है। अपने दोस्त के साथ मिलकर किसी दूसरे मोटरसाईकिल का नंबर उक्त मोटरसाईकिल में लिखवाकर उपयोग करते हैं। इस संदर्भ में अमनौर थाना कांड सं0-330/24 दर्ज कर अभियुक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया गया तथा न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया।
गिरफ्तार युवक की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के परौना गांव निवासी प्रेम किशोर सिंह का पुत्र दिव्यांशु कुमार बताया जाता है। इस दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी पुअनि मो. जफरूद्दीन (थानाध्यक्ष अमनौर थाना), पुअनि मनी कुमार एवं जनताबाजार थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे।