पूरे गांव के गायों में फैला रैबीज, गौ पलकों का नींद हुआ हराम!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी प्रखंड के मदनसाठ गाँव में गाय में रैबीज की बीमारी से उत्पन्न अजीबो गरीब संशय ने चार दर्जन से अधिक पड़ोसियों की नींद हराम कर दी तथा रैबीज का शिकार होने की आशंका के मद्देनजर सभी पड़ोसी एक साथ माँझी सीएचसी पहुँच गए और वहाँ अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।
वाक्या कुछ इस प्रकार है।
मदनसाठ गाँव निवासी रिंकु सिंह के परिवार की एक गाय ने तीन दिनों पूर्व एक बछड़े को जन्म दिया। गाय के बच्चा जनने से परिवार में उत्सव का माहौल था। बछड़े के जन्म के बाद परिवार के चार दर्जन से अधिक लोगों ने गाय के प्रारंभिक दूध से निर्मित छेना (फेंसा) का जमकर लुत्फ उठाया। उधर दो तीन दिनों बाद अचानक गाय की तबीयत बिगड़ने लगी। बाद में गाय के इलाज के दौरान पशु चिकित्सकों ने बताया कि गाय को रैबीज की बीमारी हो गई है। इस बीच गाय की आवाज कुत्ते के आवाज में तब्दील हो गई तथा पीड़िता गाय की मौत हो गई।
रैबीज की वजह से गाय की हुई मौत की खबर से परिवार के लोगों की नींद उड़ गई। बाद में आनन फानन में चिकित्सकों का परामर्श लेकर एक ही परिवार के चार दर्जन से अधिक लोग एंटीरैबिज का इंजेक्शन लेने माँझी सीएचसी परिसर पहुँच गए और वहाँ अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने सभी को जांचोपरांत एंटीरैबिज का इंजेक्शन दिया तथा वापस घर भेज दिया।