बगीचे में देशी कट्टा के साथ दो युवक गिरफ्तार!
सारण (बिहार): जिले के एकमा थाना अंतर्गत एक देसी कट्टा के साथ दो युवकों को एकमा पुलिस ने किया गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि हर्ष फायरिंग और अवैध हथियार के विरुद्ध सारण पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में बुधवार को एकमा थाना द्वारा आसूचना संकलन के क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दो युवक हथियार लेकर छितरबलिया बगीचा में राजीव सिंह के पोखर के पास है। उक्त सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुए छितरबलिया बगीचा स्थित राजीव सिंह के पोखर के पास पहुँचकर दोनों युवकों को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई एवं पूछताछ की गई। इस क्रम में थोड़ी ही दूर पर खेत में छुपा कर रखी हुई एक देशी कट्टा बरामद की गई, जिसे जब्त कर दोनो को गिरफ्तार कर लिया गया। इस सम्बन्ध में एकमा थाना काण्ड संख्या-353/24 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार दोनो युवकों की पहचान दाऊदपुर थाना क्षेत्र के लहमरी गांव निवासी सनऊर अंसारी के पुत्र निषाद अंसारी तथा नसीम अंसारी के पुत्र मुन्ना अंसारी के रूप में हुई है। इस दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी उदय कुमार (पुनि-सह- थानाध्यक्ष एकमा थाना), पुअनि शंकर दास के साथ थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे।