इमामगंज विधानसभा चुनाव को लेकर जन सुराजी नेताओं ने प्रचार प्रसार किया तेज
BKB News Broadcasting Tuesday, October 22, 2024
///जगत दर्शन न्यूज
गया (बिहार): गया में इमामगंज विधानसभा चुनाव को लेकर जन सुराजी नेताओं ने प्रचार प्रसार किया तेज। सोमवार को जन सुराज के प्रत्याशी डॉक्टर जितेंद्र पासवान के समर्थन में जन सुराज नेता विनोद माँझी ने कार्यकर्ताओं के साथ गांव गांव में चलाया चुनाव प्रचार।
हमें अपने संवाद, समाचार, अपने क्षेत्र के घटना, गली मोहल्ले, अस्पताल, शिक्षा व्यव्स्था, प्रशासन आदि के खबरों से रु-ब-रु कराएं। हम उन्हें प्राथमिकता से प्रकाशित करेंगे।