विकास मित्र के साथ मारपीट की घटना में FIR, 3 नामजद, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस!
सारण (बिहार): विकास मित्र के साथ मारपीट करने एवं अभद्र गाली गलौज के साथ जाति- सूचक शब्द तथा गले से सोने का चैन छीन लेने की घटना सामने आई है। इसको लेकर पीड़ित विकास मित्र ने क्षेत्र के थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई है।
इस संबंध में दिघवारा थाना के बड़बाला गांव निवासी कपूरचंद बैठा के पुत्र हरेन्द्र कुमार बैठा ने अपने अपने के द्वारा बताया है विगत 16 अक्टूबर की रात्री एक सड़क का P.CC ढलाई का कार्य हो रहा था उसी जगह एक चौराहा है जहां वे सड़क के किनारे ढकाई का कार्य देख रहे थे। तभी विश्वनाथ राय पिता रामलखन राय हाँथ में कुदाल लेकर सड़क का ढलाई की करवाने लगे। उनके माना करने पर विश्वनाथ राय पिता रामलखन राय, गणेश राय पिता विश्वनाथ राय, महेश राय पिता- विश्वनाथ राय तीनो व्यक्ति उनके साथ अभद्र गाली देने लगे और जातिसूचक शब्द कहने लगे। इसी दौरान विश्वनाथ राय, गणेश राय और महेश राय ने मुंह पर थूक फेंक दिया। वहीं विश्वनाथ राय कुदाल से जान मारने के नियत से उनके सिर पर कुदाल चला दिया। गणेश राय तथा महेश राय लोहे के रॉड से पेट पर, कमर और पीठ पर जान मारने के नियत से मारने लगे और उठा कर जमीन पर पटक दिये। और छाती पर गणेश राय चढ़कर मारने लगे। इसी दौरान गर्दन में से सोने का चैन 10 ग्राम का छीन लिए। उसके बाद किसी तरह जान बचा कर उन्होंने हॉस्पिटल जाकर ईलाज करवाया।
इस पर उन्होंने थानाध्यक्ष से अनुरोध किया है कि जान माल की रक्षा करते हुए कानूनी कार्रवाई करने की कृपा करे। वहीं दिघवारा थाना ने आवेदन को लेकर FIR दर्ज कर लिया है। एवं मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है।