अवैध शराब के खिलाफ चलाया गया विशेष अभियान! तस्करों और पियक्कड़ों में मचा हड़कंप!
भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार, दूसरा फरार!
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: माँझी थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान से शराब कारोबरियों, तस्करों तथा पियक्कड़ों में हड़कम्प मचा हुआ है। पिछले 24 घण्टे के भीतर पुलिस ने तीन अलग अलग स्थानों पर छापेमारी करके 58 लीटर अंग्रेजी शराब तथा पाँच लीटर देशी शराब बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने इस दौरान मुबारकपुर से एक तस्कर को गिरफ्तार भी किया है, जबकि महम्मदपुर मठिया का देशी शराब कारोबारी राम बहादुर महतो का पुत्र शोभा महतो पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा।
सोमवार को चलाये गए विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने सिवान जिले की सीमा से सटे ज्ञानी छपरा गाँव के समीप दाहा नदी के किनारे से आठ ड्रम में भरकर रखे गए लगभग 15 सौ लीटर अर्द्ध निर्मित देशी शराब (पास) बरामद किया तथा वहीं पर उसे विनष्ट कर दिया। इस दौरान देशी शराब कारोबारी फरार होने में सफल रहे।
बताते चलें कि मंगलवार की सुबह थाना क्षेत्र के महम्मदपुर पिकेट प्रभारी रामाधार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल के द्वारा शराब कारोबारियों के अड्डों पर छापेमारी की जा रही थी। तभी सूचना मिली कि ज्ञानी छपरा के दक्षिण दाहा नदी के किनारे भारी मात्रा में अर्द्ध निर्मित देशी शराब (पास) छुपाकर रखा हुआ है। सूचना के आलोक में ज्ञानी छपरा पहुँची पुलिस ने आठ ड्रम में अर्द्ध निर्मित शराब (पास) पकड़ा, जिसको पुलिस बल के सहयोग से वहीं पर विनष्ट कर दिया गया। विनष्ट की गई अर्द्ध निर्मित देशी शराब (पास) की मात्रा लगभग पन्द्रह सौ लीटर बताई जाती है।
उधर मुबारकपुर में तैनात पुलिस पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी कर पुलिस ने प्लास्टिक के बोरे में भरकर तथा झाड़ी में छुपाकर रखे गए 58 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने तस्करी में संलिप्त तस्कर व मुबारकपुर गाँव निवासी विजय कुमार सिंह के पुत्र अनुराग सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। माँझी के थानाध्यक्ष अमित कुमार ने पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान की पुष्टि कर दी है।