जल्द देखने को मिलेगा 'पति का बटवारा'
फाजिल नगर के महुअवा खुर्द में हुआ इस भोजपुरी फिल्म की शूटिंग का शुभारंभ!
कुशीनगर (उत्तरप्रदेश) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: फाजिल नगर के महुअवा खुर्द मे मंगलवार को समाजसेवी पशुपति शुक्ला के मकान पर भोजपुरी फिल्म पति का बटवारा की शूटिंग का शुभारंभ मुहुर्त सम्पन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य लोगो की उपस्थिति मे फिल्म के नायक प्रिंस सिंह राजपुत, अभिनेत्री पायस पंडित, निर्देशक रितेश ठाकुर ने नारियल फोड़कर फिल्म के शुटिंग की शुरुआत की।
जानकारी के अनुसार एभीओ फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्माता अनिल कुमार के देख रेख मे बनने वाली इस भोजपुरी फिल्म के अन्य कलाकार लोटा तिवारी, काजल यादव, नमिता पांडे, बालेश्वर सिंह, अनीता रावत, अशोक गुप्ता आदि है।
उक्त मौके पर फिल्म के नायक प्रिंस सिंह राजपुत ने बताया कि कुशीनगर जिले मे लगातार चौथी फिल्म का मुहूर्त हुआ है। तीन फिल्म पुरी हो चुकी है, जिसमे पत्रकार अजय प्रताप नारायण सिंह का काफी सहयोग रहा है। इस फिल्म के लोकेशन के लिए यह क्षेत्र अनुकुल है। 10 दिनो तक फाजिलनगर के विभिन्न जगहो पर शुटिंग की जानी है। फिल्म काफी अच्छी है जो दर्शको का भरपुर मनोरंजन करेगी।