जाल को लेकर हुई मारपीट, एक घायल!
सिवान (बिहार): जाल को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक व्यक्ति हुए घायल। सिसवन थाना क्षेत्र ईसोपुर में मछली के जाल को लेकर हुए गुरुवार की दो पहर मारपीट की घटना में एक व्यक्ति घायल हो गए। घायल व्यक्ति की पहचान इसो पुर निवासी हीरालाल के रूप में हुई है। घायल अवस्था में उसे निजी डॉक्टर के अस्पताल में इलाज कराया गया।