दुर्गापूजा में शांति को लेकर थाना पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च।
सिवान (बिहार): दुर्गापूजा में शांति और अमन से पूजा अर्चना हो इसके लिए रघुनाथपुर में थाना पुलिस के द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च। बताते चले कि रघुनाथपुर में पुलिस प्रशासन द्वारा गुरुवार को संध्या 5:00 बजे के करीब नवरात्र पूजा को देखते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में पुलिस प्रशासन के कई अधिकारी सम्मिलित हुए। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने लोगों से शांति पूर्वक पूजा पाठ करने का अपील किया। वहीं अनलोगो ने कहा कि पूजा के दौरान मनचले युवकों और असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी निगरानी है।