नवरात्रि: सप्तमी को मां का खुला पट, देवी जागरण का हुआ आयोजन!
सिवान (बिहार): सिसवन माता रानी के पट खुलने के साथ ही श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़। बताते चले कि सिसवन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर नवरात्र के अवसर पर पूजा पंडालन में माता दुर्गा जी की प्रतिमा बनाकर श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना की जा रही है। वही माता रानी के पट खुलने के बाद से श्रद्धालुओं की भीड़ गुरुवार को दोपहर 12 बजे के बाद से देखने को पूजा पंडालन में मिल रही है।
सिसवन प्रखंड के गयासपुर स्थित बाजार पर देवी जागरण का आयोजन बुधवार गुरुवार की रात्रि कराया गया। यह आयोजन गांव के पूजा समिति द्वारा कराया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे साहिब दरबार के पीठाधिपति पूज्य सरकार जी ने आए हुए कलाकारों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।