मेले में गैस सिलेंडर हुआ ब्लास्ट, कई दुकान जलकर राख, लाखों रुपए की हुई क्षति।
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार के सौरीया में सिलेंडर ब्लास्ट होने से मेला में लगी आग, कई दुकान जलकर राख, लाखों रुपए की हुई क्षति। घटना डंडखोरा प्रखंड क्षेत्र के सौरीया गांव की बताई जाती है, जहां दशहरा के बाद एकादशी का मेला लगाया गया था। मेला में कई तरह की दुकान लगाई गई थी। इसी दौरान एक खानपान की दुकान में अचानक सिलेंडर ब्लास्ट कर गया, जिससे आग चारों तरफ फैल गई देखते ही देखते पूरे मेला को अपने चपेट में ले लिया। हालांकि आग बुझाने को लेकर लोगों के द्वारा काफी प्रयास किया गया।
इस दौरान अग्निशमन विभाग को भी सूचना दी गई। अग्निशमन विभाग दमकल लेकर पहुंचे और आग बुझाने की दिशा में जुड़ गए काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक एक दर्जन से अधिक दुकान जलकर राख हो गया था। इस घटना में लाखों रुपए की क्षति हुई है।