नरहन का विजय जुलूस 17 को। इस बार 150 से ज्यादा झांकी निकालने की तैयारी।
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): रघुनाथपुर के नरहन में उत्तर बिहार का सबसे बड़ा और आकर्षक दशहरा जुलूस जो बिगत 30 सालों से निकलता हैं, इस बार 17 तारीख यानी शरद पूर्णिमा को निकलने वाला हैं। इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से सोमवार को दिन के 12:00 बजे के करीब जानकारी मिली। इस विजय जुलूस को देखने के लिए अगल बगल के जिलों से लाखों की संख्या में लोग आते हैं। इस जुलूस में पौराणिक दृश्यों के साथ साथ सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार किया जाता हैं।