विधायक डॉ सत्येंद्र यादव ने किया सड़क का शिलान्यास!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: माँझी विधायक डॉ सत्येंद्र यादव ने मुख्यमंत्री ग्रामीण संपर्क योजना के तहत जैतपुर पंचायत के अंतर्गत बेलदारी हनुमान मंदिर से सत्य नारायण चौधरी के टोला तक 1 करोड़ 19 लाख की लागत से बनने वाली करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने माँझी विधानसभा क्षेत्र के हर कोने में विकास की रोशनी पहुंचाने की कोशिश की है। दिसंबर माह तक लगभग एक दर्जन से अधिक उपेक्षित पड़ी सड़कों के पक्कीकरण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा। श्री यादव ने बताया कि पिलुई नहर पुल समेत कई पुल- पुलियों के पुनर्निर्माण के लिए भी विभागीय सर्वे कराया गया है, जिसकी राशि उपलब्ध होने पर कार्य होगा। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार में बिहार में विकास की गति धीमी पड़ गई है।
उक्त मौके पर संवेदक मिथिलेश कुमार सिंह, राजभूषन सिंह, मनोज राय, सुरेश राय, रंजन राय, भोला राय, लक्ष्मण राय, मिथिलेश राय, रजनीश यादव समेत अनेक लोग मौजूद थे।