नचाप में पैक्स के तहत कॉमन सर्विस सेंटर का हुआ शुभारंभ!
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: माँझी प्रखंड के भजौना-नचाप पंचायत के नचाप गांव स्थित रिद्धि सिद्धि मार्केटिंग कॉम्पलेक्स के कमरा नंबर 7 में पैक्स के तहत कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) का शुभारंभ गुरुवार को मुखिया मनीष कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह व पूर्व पैक्स अध्यक्ष परमेश्वर सिंह के द्वारा विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर सीएससी के प्रबंधक राकेश कुमार सिंह ने इस कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह की सोच के तहत भजौना-नचाप पंचायत पैक्स का डिजिटलाइजेशन हो चुका है। पैक्स के तहत खुली इस सीएससी में किसानों व ग्रामीण नागरिकों को बैंकिंग, बीमा, आधार नामांकन, स्वास्थ्य सेवाएं, कानूनी सेवाएं, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री कल्याण योजनाएं जैसी सभी तरह की नि:शुल्क ऑनलाइन सेवाएं प्रदान की जाएगी। अब क्षेत्र के लोगों को इन कामों के लिए अन्यत्र भटकना नहीं पड़ेगा। जिससे उनका समय व धन दोनों की बचत होगी। वहीं मुखिया मनीष कुमार सिंह ने भजौना-नचाप पैक्स को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करने पर बल दिया।
इस अवसर पर मुखिया मनीष कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह, पूर्व पैक्स अध्यक्ष परमेश्वर सिंह, मुकेश कुमार सिंह सीएससी के प्रबंधक राकेश कुमार सिंह, ऑपरेटर वसंत कुमार राय, पैक्स के कार्यकारिणी सदस्य किरण देवी, नरेंद्र सिंह, जगलाल राम, दिलजीत यादव, डीलर मदन गोपाल सिंह, शिक्षक संजय कुमार सिंह, कमल कुमार सिंह, प्रमोद तिवारी, गौतम सिंह, संजय तिवारी, परमात्मा तिवारी, संतोष कुमार सिंह, प्रद्युम्न सिंह, निरोज कुमार सिंह, योगेंद्र सिंह, मुनेश्वर सिंह, मुन्ना सिंह, मदन सिंह, श्रीकांत, सुधीर कुमार आदि अन्य लोग मौजूद रहे।