अपराध की योजना बना रहे 4 अपराधी गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सक्रिय पुलिसिंग के तहत सोनपुर थाना की बड़ी कार्रवाई, अपराध की योजना बना रहे 4 अपराधियों को किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि बुधवार को सोनपुर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एनएच-19 पर रिमझिम लाईन होटल के पास कुछ अपराधकर्मी उजला रंग के कार से रूके हुए हैं एवं किसी बड़े अपराध करने की योजना बना रहे हैं। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रिमझिम लाईन होटल के पास पहुँच छापामारी कर उक्त वाहन को जप्त कर चार व्यक्तियों को एक देशी पिस्टल, दो कारतुस एवं दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में सोनपुर थाना कांड सं0-869/24 दिनांक 23.10.24 धारा- 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान 1. सुजीत कुमार सिंह, पिता-उमेश सिंह, साकिन-बाघराजा मानसिंह, थाना-हरिहरनाथ, जिला-सारण। 2. रजनीश कुमार उपाध्याय, पिता-उदय कुमार उपाध्याय, साकिन-बाघराजा मानसिंह, थाना-हरिहरनाथ, जिला-सारण 3. श्रवण कुमार, पिता- सुरेश राय, साकिन-बाघराजा मानसिंह, थाना-हरिहरनाथ, जिला-सारण 4. फारूख अंसारी, पिता-मो० अमीर, साकिन-बाघराजा मानसिंह, थाना-हरिहरनाथ, जिला-सारण के रूप में की गई है।
इस दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकरी पुनि राजनंदन थानाध्यक्ष सोनपुर थाना, पीटीसी सुनिल कुमार सिंह एवं थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे।