मरीजों की बड़ी परेशानी, खड़ी हो गई एम्बुलेंस! चालक तथा इएमटी हड़ताल पर!
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी के बैनर तले बिहार राज्य 102 आपातकालीन एंबुलेंस महासंघ के आह्वान पर समुदाय के स्वास्थ्य केंद्र माझी में एंबुलेंस चालक तथा इएमटी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।
इस संबंध में इएमटी प्रभात कुमार, कमता कुमार, मुन्ना कुमार और आनन्द कुमार और ड्राइवर विशाल कुमार, रंजीत शर्मा, हरिकेश कुमार और अभिषेक राज ने बताया कि पिछले चार माह से विभाग ने वेतन का भुगतान नहीं किया है। जिसके कारण वे लोग एम्बुलेंस अस्पताल परिसर में खड़ा कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। उन्होंने बताया कि हमारी मांग है कि हमें इएसआई सीपीएफ की राशि खाता में जमा करने के साथ पिछले पांच साल से काम कर रहे कर्मचारियों का समायोजन नई सेवा प्रदाता में सुनिश्चित करने के साथ आठ घण्टे की जगह बारह घण्टे ड्यूटी नही कराने की मांग की।ज़बतक हमारी मांगे पूरी नहीं होती तबतक हड़ताल जारी रहेगी। माँझी स्वास्थ्य केंद्र मे एम्बुलेंस का संचालन नहीं होने से गर्भवती महिलाओ तथा अन्य रोगियों की परेशानी बढ़ गयी है।