शिव कुमारी सिंह आईटीआई में आयोजित दीक्षांत समारोह में सम्मानित हुए छात्र!
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: माँझी प्रखंड के चकिया स्थित शिव कुमारी सिंह आईटीआई संस्थान के सभागार में शनिवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में वर्ष 2022- 24 के ट्रेड इलेक्ट्रिशियन और फिटर के 70 छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। बता दें कि उक्त सत्र में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिशियन विधा में 96% अंक लाने वाले प्रथम अरविंद कुमार महतो एवं फिटर में 92% अंक लाने वाले चंदन कुमार साहनी को मुख्य अतिथि ने शील्ड कप देकर कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद भाजपा नेता प्रो शिवाजी सिंह ने अपने सम्बोधन में प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर संस्थान के डायरेक्टर पृथ्वीराज सिंह, प्रधानाचार्य अनिसुर रहमान शामी, मुख्य अनुदेशक कमलेश कुमार चौधरी, जेमी कुमार राम, मनोज कुमार सिंह, हीरा लाल यादव सहित संस्थान के कर्मी व छात्र आदि मौजूद थे।