अंगेजी शराब के साथ युवक गिरफ्तार!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी थाना पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करके स्थानीय रामघाट पर स्थित रेल पुल के समीप से अठारह लीटर अंगेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मांझी रामघाट रेल पुल समीप एक युवक भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लेकर किसी ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उक्त युवक को अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार युवक माँझी थाना क्षेत्र के गौरी गाँव निवासी तेजनारायण यादव का पुत्र दीपक कुमार यादव बताया जाता है। पुलिस ने गिरफ्तार शराब तस्कर को जेल भेज दिया है।