माँझी में 113 लोगों पर हुई कार्रवाई: 110 पर 107, तीन पर CCA की धारा!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: दशहरा पर्व के अवसर पर माँझी थाना क्षेत्र में शांति ब्यवस्था बरकरार रखने एवम अमन चैन कायम रखने के उद्देश्य से स्थानीय प्रशासन द्वारा बड़े पैमाने पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है तथा इसकी सूची जिला प्रशासन को सुपर्द कर दी गई है।
कार्रवाई के सम्बंध में पूछे जाने पर माँझी के थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के कुल 110 लोगों पर धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गई है जबकि तीन लोगों पर सी सी ए की धारा तीन के तहत कार्रवाई की गई है। इसके अलावा माँझी के 23 डीजे संचालकों के विरुद्ध भी धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गई है।
उन्होंने बताया कि अबतक चार समितियों द्वारा ही मूर्ति विसर्जन जुलूस निकालने के सम्बंध में आवेदन प्राप्त हुआ है शेष समितियों द्वारा आवेदन भेजने पर उन्हें भी नियमानुसार जुलूस निकालने की अनुमति दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि समितियों को शांति समिति की बैठक के माध्यम से पहले ही निर्देशित किया जा चुका है कि मूर्ति विसर्जन जुलूस में डीजे व आर्केस्ट्रा का प्रदर्शन प्रतिबंधित है जिसका उलंघन करने वाली समिति सदस्यों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएंगी। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र में शत प्रतिशत कानून ब्यवस्था का पालन कराने में बेहतर सहयोग हेतु जिला मुख्यालय से समुचित पुलिस बल की माँग की गई है ताकि सभी प्रमुख पंडालों के आसपास अथवा भीड़भाड़ वाले स्थानों तथा चौक चौराहों पर उन्हें तैनात किया जा सके।