पीएन सिंह कॉलेज में धूम धाम से मनाई गई गांधी जी और शास्त्री जी की जयंती!
सारण (बिहार): डॉक्टर प्रभुनाथ सिंह डिग्री कॉलेज छपरा के प्रांगण में महात्मा गांधी एवं पंडित लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन के शुभ अवसर पर जेपी विश्वविद्यालय के कुलानुशासक तथा डॉ पीएन सिंह डिग्री कॉलेज छपरा के सचिव डॉक्टर विश्वामित्र पाण्डेय के गरिमामयी में उपस्थिति में महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा छात्र-छात्राओं के साथ महाविद्यालय के कुल देवता डॉक्टर प्रभुनाथ सिंह के आदमकद प्रतिमा एवं महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। साथ ही स्वच्छता अभियान का भी आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ नागेश्वर प्रसाद सिंह सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने चढ़ बढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सचिव डॉक्टर विश्वामित्र पाण्डेय ने महात्मा गांधी तथा पंडित लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर बहुत ही अच्छे ढंग से प्रकाश डाला। साथ ही महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को कैसे सुजोग्य बनाया जाए, इस विषय पर भी महाविद्यालय के सभी शिक्षकों को टास्क दिया। विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर डॉक्टर विश्वामित्र पांडे ने महाविद्यालय में बीसीए एवं बीबी ए का कोर्स यथाशीघ्र महाविद्यालय में चालू कराने का आश्वासन दिया। जिससे महाविद्यालय के कर्मियों में काफी उत्साह देखने को मिला।
वहीं महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर नागेश्वर प्रसाद सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस मौके पर विशेष रूप से पूर्व शिक्षक प्रतिनिधि प्रोफेसर हरि बल्लभ मिश्र, प्रोफेसर त्रिलोकी नाथ उपाध्याय, प्रोफेसर रविंद्र कुमार सिंह, डॉ विवेकानंद तिवारी, प्रोफेसर नलिनी कुमार वर्मा, प्रोफेसर इरशाद, डॉ बिनेश कुमार सिंह, प्रोफेसर मनोज कुमार सिंह, डॉक्टर मौज्जम, जयप्रकाश सिंह, राम बिहारी सिंह, ऋषि शर्मा, लीला वर्मा, प्रवीण कुमार सिंह, देवेंद्र कुमार सिंह, सुरेंद्र सिंह, किताबुद्दीन, लाल झरी आदि लोग उपस्थित रहे।