घरेलू विवाद में युवती ने जयप्रभा सेतु से लगाया सरयू नदी में छलांग!
![]() |
फाइल फोटो: सरयू नदी |
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: यूपी बिहार को सड़क मार्ग से जोड़ने वाले जयप्रभा सेतु से 50 फुट नीचे सरयु नदी में छलांग लगाकर एक युवती ने आत्महत्या का प्रयास किया। घटना सोमवार के सुबह की है। आत्महत्या के उद्देश्य से युवती के सरयु नदी की तेज धारा में छलाँग लगाने के बाद सेतु पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने शोर मचाया। सेतु पर लोगों का शोर सुनकर दुर्गापुर गाँव के समीप नदी किनारे मौजूद दुर्गापुर गाँव निवासी रबीन्द्र कुमार चौधरी ने अपनी मोटर चालित नौका सरयु नदी में दौड़ा दी तथा डूब रही युवती को कड़ी मशक्कत के बाद उसने अंततः पकड़ ही लिया।
नदी की तेज धारा तथा गहरे पानी के बीच से उसने युवती को किसी तरह नौका पर बैठकर पानी से बाहर निकाला। हालाँकि युवती बार-बार नाविक से उसे छोड़ देने का आग्रह कर रही थी। यह लोमहर्षक वाकया देखकर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई तथा लोग जख्मी युवती से पूछताछ करने लगे। बाद में सूचना पाकर पहुँची माँझी थाना पुलिस ने युवती को तत्काल माँझी सीएचसी पहुँचाया जहां मौके पर मौजूद चिकित्सक ने जख्मी युवती का प्राथमिक उपचार किया।
सूचना पाकर माँझी थाना पहुँचे युवती के परिजनों ने सरकारी कागजी औपचारिकता पूरी करने के बाद युवती को अपने साथ लेकर चले गए। परिजनों ने बताया कि युवती रिविलगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली है तथा घरेलू वाद विवाद की वजह से उसने आत्महत्या का असफल प्रयास किया था। जख्मी युवती ने बताया कि वह स्नातक के अलावा डिप्लोमा भी कर रखी है।