श्री राम कथा में अंकित पाण्डेय के राम गान से पूरा क्षेत्र हुआ भक्तिमय!
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: माँझी प्रखण्ड के महम्मदपुर पश्चिम पट्टी में स्थित माँ काली मंदिर परिसर में दुर्गा पूजा के अवसर पर महावीरी पूजा समिति के तत्वावधान में चल रहे श्री राम कथा में चित्रकूट धाम से पधारे अंकित पाण्डेय द्वारा राम गान से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है। साथ ही मांझी प्रखण्ड के गोड़ा गाँव निवासी आर्यन मिश्रा आदर्श मिश्रा नामक बालक की गायकी की धमाल मची रही है। आयोजनाकर्ता अभय बाबा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम दुर्गा पूजा के एकम से नवरात्रि तक चलेगा। कार्यक्रम में झांकी द्वारा लीला का दर्शन भी हो रहा है। जो महम्मदपुर में आकर्षक का केंद्र बना है। उक्त मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ रही है।
उक्त कार्यक्रम में मनीष साह, प्रिंस गुप्ता, राजा कुमार, लक्ष्मण साह, विवेक कुमार, विशाल गुप्ता, लवकुश साहनी, अंकित कुमार, अनिकेत कुमार, आकाश साह, पिन्टु चौहान, अमन साहनी, डॉ दीपक पाण्डेय, संतोष सोनी, बिक्की कुमार, राजू जी, राजकुमार, मुन्ना गुप्ता धीरज गुप्ता, विकास महतो और दारा बाबू आदि समिति के सदस्य मौजूद रहे।