माँझी में पैक्स चुनाव की सरगर्मी हुई तेज!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी प्रखंड मुख्यालय पर मतदाता सूची का प्रारूप चस्पा किये जाने तथा नाम सुधार हेतु दावा आपत्ति की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही पंचायतों में पैक्स चुनाव की सरगर्मी तेज हो गयी है। पैक्स चुनाव में निवर्तमान अध्यक्षों के अलावा अध्यक्ष पद के चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने वाले सम्भावित प्रत्यासी वोटरों को रिझाने की प्रकिया में जुट गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार माँझी प्रखंड में 20 पैक्सों के अध्यक्ष व सदस्यों का चुनाव होना है। अध्यक्ष पद के कई सम्भावित प्रत्याशियों ने आरोप लगाया है कि वर्तमान पैक्स अध्यक्षों ने अपने-अपने क्षेत्रों में पुराने मतदाताओं के साथ ही कुछ नये सदस्यों का नाम भी शामिल कर लिए हैं तथा पुराने सदस्यों का नाम परिवर्तित कर उन्हें सह सदस्य की श्रेणी में शामिल कर दिया गया है। उधर वर्तमान पैक्स अध्यक्ष मतदाताओं को रिझाने की कवायद में जुट गये हैं। वहीं नये संभावित प्रत्यासी भी मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की जुगत भिड़ा रहे हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में चाय पान की दुकानों पर पैक्स चुनाव में जीत हार की चर्चा शुरू हो गई है तथा सम्भावित प्रत्यासी मतदाताओं की आवभगत में जुट गए हैं। वही माँझी प्रखंड मुख्यालय स्थित कार्यालय में मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दावा और आपत्ति के लिए तीन काउंटर खोला गया है।
इस संबंध में बीडीओ रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि दावा-आपत्ति का समय 22 अक्टूबर तक है। जिसमें सुधार के बाद 25 अक्टूबर तक फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। बीडीओ ने बताया कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के दायरे में रहकर चुनाव से सम्बंधित कार्यों में पूरी तरह पारदर्शिता बरती जा रही हैं।