पैक्स चुनाव: पंचायतों में चला जनसम्पर्क अभियान!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता संजीव शर्मा: माँझी प्रखंड के बीस पंचायत में नवंबर महीने में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर पंचायत में शुरू हुआ जन सम्पर्क अभियान पैक्स चुनाव को लेकर कौरु धौरु पंचायत में सरगर्मी बढ़ गई है। वर्तमान पैक्स अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। बुधवार को कौरु धौरु पंचायत के विभिन्न गांवों में उन्होंने जन सम्पर्क अभियान चलाकर पैक्स के मतदाताओं से मुलाकात किया। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे। वर्तमान पैक्स अध्यक्ष ने बताया की कौरुधौरु पंचायत के मतदाताओं का आपार सहयोग व समर्थन मिल रहा है।