बिग ब्रेकिंग: अब सनकी बन्दर का तांडव, लोगों को काट कर किया जख्मी!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार):दाउदपुर थाना क्षेत्र के बरवां गाँव में सनकी बन्दर के तांडव से मचा कोहराम। सनकी बन्दर ने आधा दर्जन लोगों को काटकर किया जख्मी। अलग अलग अस्पतालों में जख्मी लोगों का चल रहा इलाज। सनकी बन्दर को पकड़ने के लिए ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मियों से लगाई गुहार।