स्कूटी समेत 235 पीस बंटी बबली के साथ धंधेबाज गिरफ्तार, जेल!

///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): एमएच नगर (हसनपुरा) थाने के प्रशिक्षु दारोगा गौतम कुमार ने प्रखंड मुख्यालय के समीप छापेमारी कर स्कूटी समेत 235 बंटी बबली शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार धंधेबाज सराय थाने के मखदूम सराय निवासी ढ़ोढ़ा चौधरी के पुत्र रमेश कुमार है, जहां पुलिस ने कागजी प्रक्रिया के बाद रविवार को जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि उक्त धंधेबाज द्वारा खरीब बिक्री की जा रही है। तभी पुलिस छापेमारी कर स्कूली समेत 235 पीस बंटी बबली (47 लीटर) शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।