सड़क दुर्घटना में घायल, इलाजरत महिला की मौत! परिजनों में कोहराम!
सारण (बिहार) संवाददाता सोहेल अहमद: सड़क दुर्घटना में घायल नरपलिया की एक महिला की पटना में इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई। मृतिका माँझी थाना क्षेत्र के नरपलिया निवासी मरहूम हनान खान की 50 वर्षीय पत्नी रशीदा खातून हैं।
इस संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार को अपने पुत्र महताब खान के साथ अपने एक संबंधी के यहां बाइक से जा रही थी। तभी रघुनाथपुर के समीप अचानक एक कुत्ता सामने आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में दोनों बाइक सवार गिर पड़े, जिसमें मृतका के सर में गंभीर चोट लग गई। आनन फानन में उन्हें पटना ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनके सर का ऑपरेशन कर दिया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई । शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।