गांधी जयंती पर बच्चों और शिक्षकों ने किया श्रद्धा सुमन अर्पित!
सारण (बिहार): जिले के मांझी प्रखंड में धूम धाम से मनाया गया विश्व अहिंसा दिवस। इस दौरान मांझी प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय (हिन्दी) इमादपुर के बच्चों ने सुबह प्रभातफेरी निकाली। इस दौरान गांधी जी अमर रहे, लाल बहादुर शास्त्री अमर रहे के नारे लगाए। तत्पश्चात विद्यालय में गांधी जयंती एवम लाल बहादुर शास्त्री के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई।
इस दौरान शिक्षक नेता हवलदार मांझी ने उनके कृत पर प्रकाश डालते हुए बच्चो को जीवन में हमेशा अनुशासित रहने का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि उनके रास्ते पर चलकर ही अपने राष्ट्र को शिखर पर पहुंचाया जा सकता है। इसके बाद शिक्षक जय प्रकाश सिंह ने उनके जीवनी पर प्रकाश डाला तथा कहा कि उनका प्रत्येक कथन आज के समाज में प्रासंगिक है। वही शिक्षक राजन कुमार गांधीजी के जीवन से संबंधित वाक्यों को बताते हुए कहा कि हम अपने आसपास स्वच्छता पर ध्यान देना चाहिए। वही विद्यालय के शिक्षिका नीतू कुमारी ने गांधीजी पर एक गीत प्रस्तुत किया, जिससे बच्चे काफी प्रभावित हुए। शिक्षक जैहिरुदीन अंसारी ने लाल बहादुर शास्त्री की नारा जय जवान जय किशन के साथ अपनी बातो को रखा। कार्यक्रम के अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक हवलदार मांझी ने किया।
इस मौके पर शिक्षक हसन असकरी, जय प्रकाश सिंह, राजन कुमार, नीतू कुमारी, जैहिरूदीन अंसारी, नूर जहा खातून, नईमा खातून, कन्हैया कुमार, रविन्द्र ठाकुर सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं मौजूद रहे।