लैंड फॉर जॉब मामला! लालू परिवार के अहम दिन!
पटना (बिहार): राजद सुप्रीमो लालू यादव और उनके परिवार के लिए आज 7 अक्टूबर अहम दिन है। लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव सहित मामले के 8 आरोपियों को आज राऊज एवेन्यू कोर्ट में होंगे पेश। राजद सुप्रीमो पूरे परिवार के साथ कल ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे। फिलहाल सभी दिल्ली में ही मौजूद हैं। ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि लालू यादव को राहत मिलेगी या फिर एक बार उन्हें जेल जाना होगा?